Baran News (फ़िरोज़ खान)। जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव ने कहा कि बेटियां घर की रौनक होती है और उन्हें जन्म लेने, शिक्षा व समानता के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए जिससे वे आत्मनिर्भर होकर समाज के विकास में भागीदार बन सके।
कलक्टर राव गुरूवार को सूचना केन्द्र सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कन्या भू्रण हत्या के माध्यम से बेटी को जन्म लेने से रोकना सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है ।
वर्तमान दौर में बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होकर समाज व राष्ट्र के विकास में सहभागी हैं अतः संकुचित दृष्टिकोण को त्याग कर बेटियों को समानता के अधिकार प्रदान किए जाने चाहिए। साथ ही उन्हांेने घूंघट प्रथा की रोकथाम, बालिका शिक्षा, प्रोत्साहन व समानता पर भी बल दिया जिससे बालिकाएं शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शिवकुमार ने कहा कि समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार सोचनीय है इसके विरूद्ध समाज के प्रत्येक नागरिक को आवाज उठानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीड़ित प्रतिकर सहायता के तहत जिले में रिकोर्ड एक करोड़ 20 लाख रूपए की राशि का वितरण किया गया है साथ ही एक करोड़ के अवार्ड राशि और पारित की जा रही है। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और घूंघट प्रथा, कन्या भू्रण हत्या, दहेज प्रथा एवं महिला उत्पीड़न का मुखर होकर विरोध करना चाहिए। सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम के लिए समाज में जागरूकता को आवश्यक बताया। इस मौके पर पत्रकार दिलीप शाह, रामचरण माली, सुरेश जैन, लक्ष्मीचन्द नागर, रामप्रसाद मेेहता ने कन्या भू्रण हत्या, बालिका शिक्षा, बालिकाओं को छात्रवृति प्रोत्साहन एवं जन जागरूकता के संबंध में विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मोहिनी पाठक, सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर, पीआरओ विनोद मोलपरिया, महिला अधिकारिता विभाग के रवि मित्तल, प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
बेटी के जन्म पर मिलेगा कलक्टर का संदेश
जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संगोष्ठी में बताया कि जिले में नवाचार के तौर पर बेटी के जन्म होने पर जिला कलक्टर की ओर से संबंधित परिवार को डाक के माध्यम से बेटी के जन्म की बधाई के संदेश पत्र भेजा जाएगा।
कलक्टर राव ने इस मौके पर बेटी के जन्म पर डाक के माध्यम से भेजे जाने वाले पहले संदेश पत्र का विमोचन भी किया। उन्हांेने बताया कि बेटी के जन्म पर शुभकामना के संदेश के माध्यम से बालिका शिक्षा, समानता को बल मिलेगा।