बगीची वाले हनुमान जी महाराज के मंदिर में 108 रामायण पाठ सम्पन्न

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Alwar news । बगीची वाले हनुमान जी महाराज, अकबरपुर के मंदिर में कल 108 रामायण पाठ सम्पन्न हुए । मंदिर के मण्डल संयोजक राजकुमार गोयल ने बताया कि 108 दिन पूर्व से ही हनुमान जी महाराज के मंदिर में 108 अखंड रामायण पाठ प्रारम्भ थे जो हनुमान जयंती से दो दिवस पूर्व पूर्ण होने थे जो आज सुमंगल रूप से पूरे हुए है, इस बीच कोरोना वायरस की महामारी एवं लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से ही मंदिर के पट बन्द कर दिए गए थे एवं सावधानीपूर्वक सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखकर बचे रामायण के पाठ पढ़े जा रहे थे ।

गोयल ने कहा कि 8 अप्रैल की हनुमान जयंती है जो हमेशा धूमधाम से मनाई जाती रही है परन्तु महामारी के कारण इस बार सभी भक्तो से हनुमान सेवा मण्डल यह अपील करता है कि सभी अपने अपने घरों में रहकर हनुमान जयंती मनाएं एवं बुधवार को हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान जी के घरों में भोग लगाएं, रामायण, सुन्दरकाण्ड, हनुमान चालीसा, रामधुन आदि का इच्छानुसार स्वयं परिवार सहित पाठ करें और सायंकाल में घरों में दीप जलाकर हनुमान जयंती मनाये तथा अपने आस- पास रह रहे निर्धन, मजबूर, असहाय लोगो की सहायता करते रहें ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम