भरतपुर। भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र में एक ट्रेक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई। जिस पर सूचना मिलने पर सेवर थाना पुलिस ने मृतक के शव का जिला आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस घटना का अनुसंधान कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिचाना गांव निवासी पप्पू अपने साथियों के साथ गोपाल नगला में खेतों में कार्य करके वापस अपने घर जा रहा था। जहां रास्ते में राधिका विहार और गोपाल नगला के बीच टैªक्टर चालक का टेªक्टर से संतुलन बिगड गया।
और टैªक्टर आगे जाकर पलट गया। जिसमंे पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उसके साथियों ने इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया।
जिसकी सूचना मिलने पर चिकसाना थाना पुलिस जिला आरबीएम अस्पताल पंहुची। जहां उन्होंने मृतक पप्पू के शव का जिला आरबीएम अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।