भरतपुर/ राजेंद्र शर्मा जती।भरतपुर जिला कलेक्ट्रेट में आज एक जीवित व्यक्ति अपने आपको सरकारी कागजों में जीवित कराने को लेकर अधिकारियों से प्रार्थना करने के लिए आया। पीड़ित का आरोप था कि उसके ही परिवार के सदस्यों ने उसे मृत घोषित कर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया और उसकी सम्पति को हडप लिया। मामला सेवर थाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर का है।
जहां का रहने वाला महेश चंद गुर्जर प्रार्थना पत्र लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पास पहुंचा था। जहां उसने अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि मैं महेश चंद पुत्र स्व साहब सिंह निवासी गांव श्रीनगर थाना सेवर का निवासी हूं और हाल में बजरंग कटर शीशम तिराहे पर जीवित रह रहा हूं।
मेरे चाचा और ताऊ का लड़का और अन्य लोगों ने मुझे काफी समय बंदी बनाए रखा। वर्ष 2003 में मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र भी इन्होनें बनवा लिया था। मैं बाहर नहीं निकलता था जब मै स्कूल जाता तो मेरा चाचा मेरे साथ स्कूल जाते थे और मुझे धमकी देते थे कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
2016 में मैने दसवी की बोर्ड परीक्षा भी पास की। मेरे दादा ने वसीयत के आधार पर जो संपति लिखी थी उस पर भी उन्होंने कब्जा कर लिया और मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र भी इन लोगों ने बनवा लिया और इन्होनंे मेरी दिव्यांग कोटे से आने वाली पेंशन को भी बंद करवा दिया। इस प्रकरण में जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इस मौके पर पूरन सिंह नेता सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।