भरतपुर (राजेन्द्र जती )। कुम्हेर में हत्या के आरोप में आजऊ निवासी मृतक दिगम्बर के छोटे भाई नरेंद्र उर्फ नरसी को पकडा गया हैं।
पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण भूपेन्द शर्मा ने बताया कि गत 10 सितम्बर को पाऊआ गांव के जंगल में स्थित कुए में बोरे में एक युवक का क्षत विक्षत शव मिला था।
शव की शिनाख्त मृतक के बाबा बंगाली ने दिगम्बर पुत्र दर्याव के रूप में की थी वहीं कुम्हेर थाने में अज्ञात जनव्यक्तियों के खिलाफ हत्या करके शव को कुए में डालने का मामला दर्ज कराया था ।
थाना अधिकारी बृजेश मीणा, एसएसआई थान सिह, हेडकांस्टेवल अनिल कुमार ने परिजनों से पूछताछ की जिसमें मृतक युवक शराब सहित अन्य नशीले पदार्थो का सेवन करके परिजनों के अलावा गांव के अन्य लोगो से आये दिन गाली गलौज एवं मारपीट करता था। आये दिन होने वाली घटनाओं से परेशान होने लगे थे।
गत 10 सितम्बर को आरोपी नरेंद्र उर्फ नरसी ने उसके साथ मारपीट करते हुए गला दबा रके हत्या कर देने के बाद अपने साथी आकाश पुत्र विनोद के साथ बाइक से शव को बोरे में बंद करके पाउआ के गांव के जंगल के कुए में डाल दिया।
पुलिस ने घटना का तीन दिन में ही खुलासा करते हुए मृतक के छोटे भाई नरेंद्र उर्फ नरसी पुत्र दर्याव जाट निवासी आजऊ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर बना हुआ है।
पुलिस ने आरोपी को कुम्हेर स्थित एसीजेएम आशुतोष गोसिंहा के समक्ष पेश किया जहाँ आरोपी को एक दिन के पुलिस को पूछताछ के सौप दिया है।