भरतपुर (राजेन्द्र जती )। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भरतपुर स्थित ग्रीन गार्डन मैरिज होम में जिले में बनाये गये शक्ति केन्द्रों के प्रभारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिलाअध्यक्ष भानू प्रताप राजाबत की अध्यक्षता, डाग विकास बोर्ड के अध्यक्ष जवाहर सिहं बेढम के मुख्य आतिथ्य में की गई।
मुख्य वक्ता जिले के सगठन प्रभारी विजय आचार्य की मौजूदगी में किया गया ।
भानूप्रताप राजाबत ने कार्यशाला में शक्ति केन्द्र की आवश्यकता एवं महतत्ता पर प्रकाश डालते हुये अवगत कराया कि उक्त शक्ति केन्द्रों का मुख्य उदेश्य चुनाव के समय आवश्यकता पडने पर प्रशासन के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करना एवं प्रत्येक ग्राम में अपनी टीम का गठन करना है एवं प्रत्येक बूथ पर मेरा वूथ सबसे मजबूत का नारा देते हुये अपने वूथ पर कम से 65 प्रतिशत एवं अधिक से अधिक 80 प्रतिशत मतदान कराना है तथा प्रत्येक वूथ पर जनसहयोग से मतदान प्रतिशत बडाना है जिले के सगठन प्रभारी विजय आचार्य ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये कहां कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में केन्द्र एवं राज्य में दोनेां जगह ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तथा आगामी विधानसभा एवं लोकसभा में हमें प्रत्येक वूथ पर अपनी शक्ति टीम का योजनाबद्व तरीक से गठन कर पार्टी की नीति एवं रीति जन-जन तक पहुचाना है तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलव्धियों को प्रत्येक व्यक्ति को जानकारी देनी है।उनके द्वारा शक्ति केन्द्रों की आवश्यकता एवं उसकी रचना एवं उनके कार्य करने पर प्रकाश डाला गया । मुख्य अतिथि जवाहर सिहं बेढम ने सम्बोधित करते हुये कहां कि वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा जो योजनाए माननीय नरेन्द्र भाई मोदी एवं राज्य सरकार में माननीय मुख्यमत्री बसुधरा राजे सिधियां द्वारा चलायी जा रही
योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये कहां कि हमें प्रत्येक स्तर पर चाहे बह सोशल मीडिया हौ या वूथ स्तर पर उक्त योजनाओं का प्रचार एवं प्रसार करना
है तथा अवाहन किया गया कि आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर देश में पुनः रामराज्य की स्थापना
करनी है।उक्त कार्यशाला का संचालन महामंत्री गिरधारी गुप्ता द्वारा किया गया एवं आभार श्री भगवान दास शर्मा महामंत्री द्वारा व्यक्त किया गया । इस मौके पर सांसद बहादुर सिहं कोली, डां0 शैलेश सिहं ,महापौर शिवसिहं भौट, पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र जैन, महामंत्री गिरधारी गुप्ता, भगवान दास शर्मा, शिवराज तमरौली, उपाध्यक्ष अभयवीर सौलकी, नरेन्द्र सिहं,बालगोविन्द मावई, प्रेमकपूर, मनीष शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अशोकसिहंल, सह प्रभारी मुकेश सिहंल,
युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष मौहन रारह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती शिवानी दायमा, एस0सी0मोर्चा के जिलाध्यक्ष मूल चन्द पोहिया, गिरधर पटेल, अमरसिह, हेम सिह, राजेन्द्र गोयल, मडल अध्यक्ष राकेश सर्राफ, नरेन्द्र सिहंल, उमाशंकर शर्मा, मुकेश बिलोठी, चन्दन सिह, जगदीष, वीरेन्द्र कौरेर, विजय शर्मा, अनिल डहरा, पुखराज सिहं, धमेन्द्र सिहं, प्रताप सिहं, शेलेष पान्डेय, राजेन्द्र दमदमा, विकल्प गोयल एवं शक्ति केन्द्र सयोजक मडल महामंत्री प्रकोष्ठ
अध्यक्ष आदि उपस्थित थे
भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केन्द्रों के प्रभारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला हुआ
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment