Bhartpur/राजेंद्र शर्मा जती । भरतपुर में लुपिन फाउण्डेशन ने मुख्यमंत्री वैक्सीनेशन फण्ड के लिये 2 लाख रूपये की सहयोग राशि प्रदान की है। सहयोग राशि का चैक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को संस्था के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने प्रदान किया।
चैक प्रदान करते हुये जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्य में सभी समृद्ध लोगों को सहयोग करना चाहिए ताकि राज्य सरकार को अधिक आर्थिक भार नहीं उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि लुपिन फाउण्डेशन जैसी सामाजिक संस्थाओं को टीकाकरण के लिये चलाये जा रहे जन-जाग्रति अभियान में भागीदार बनना चाहिए जिससे अधिकाधिक लोग टीकाकरण करा सकें।
लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये संस्था जन-जाग्रति अभियान चलाने के साथ ही इसके बचाव के लिये मास्क, सैनेटाईजर व अन्य सामग्री का वितरण कर रही है।
उन्होंने बताया कि संस्था ने कोविड रोगियों को चिकित्सालय लाने व ले जाने के लिये 2 ऑटो एम्बुलैन्स सुविधा भी चालू की है जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को प्राप्त हो रहा है।
गुप्ता ने बताया कि इस सहयोग राशि में लुपिन कार्मिकों के 2 दिन के वेतन के रूप में एकत्रित 1 लाख 68 हजार रूपये और स्वयं द्वारा 32 हजार रूपये शामिल हैं। इस अवसर पर लुपिन के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ0 राजेश शर्मा एवं पुनीत गुप्ता आदि उपस्थित थे।