भरतपुर का लाल पुष्पेंद्र सिंह फौजदार अरुणाचल प्रदेश में शहीद

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Bharatpur/राजेंद्र शर्मा जती । राजस्थान के भरतपुर में डीग विधानसभा क्षेत्र के गांव श्योरावली निवासी 21 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह फौजदार (Pushpendra Singh Faujdar) के अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में शहीद (martyr) हो जाने की मिली है जानकारी।

 

डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व केविनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह (Vishwendra Singh) ने भारतीय सेना के जबान की शहादत को को किया है शत शत नमनl अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता सिंह ने कहा है कि मात्र 21 वर्ष की आयु में शहादत देकर अमर हो गया लोहागढ़ का वीर सपूत पुष्पेंद्र सिंह फौजदार। विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा।

News Topic : Bharatpur,Rajasthan,Pushpendra Singh Faujdar,Arunachal Pradesh,martyr,Vishwendra Singh

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.