Bharatpur/राजेंद्र शर्मा जती । गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ महेश जोशी (Dr. Mahesh Joshi) की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि ट्रस्ट में उपलब्ध राशि में से 1-1 करोड़ रुपये की राशि विधानसभा कामां ,नगर, बयाना एवं वैर क्षेत्र के लिए और 50 -50 लाख रुपए की राशि भरतपुर ,डीग व नदबई विधानसभा क्षेत्र हेतु आवंटित की जायेगी। इस राशि से निर्धारित कार्य कराए जा सकेंगे ।
सिलकोशिश पीड़ित व्यक्तियों की जांच कर लंबित प्रकरणों का निस्तारण 40 दिवस में कराया जाएगा। विधायकों द्वारा भिजवाए गए ₹5 लाख रुपये से अधिक लागत के प्रकरण स्टेट कमेटी को भिजवाने का निर्णय लिया गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल कनेक्शन कराने, जल जीवन मिशन में 10% सहयोग राशि भी मिनरल फाउंडेशन से उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग, गृह रक्षा राज्यमंत्री भजन लाल जाटव, डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ,बयाना विधायक अमर सिंह, नगर के विधायक वाजिब अली, नदबई के विधायक जोगेन्द्र सिंह अवाना के अलावा जिला कलेक्टर नथमल डिडेल एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कामां विधायक जाहिदा खान वीसी के माध्यम से शामिल हुई।