Agniveer Scheme: अग्निवीर योजना को वापिस लेने व राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेसीजनों ने धरना देेकर किया प्रदर्शन

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

भरतपुर /राजेंद्र शर्मा जती। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवर के द्वारा मंगलवार को अग्निवीर (Agniveer Scheme) योजना को वापिस लेने एवं राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ बन्द करने की मांग को लेकर कलैक्ट्रट के सामने सैकडो कांग्रेसीजनों ने सेवर ब्लॉक के निवर्तमान अध्यक्ष सतीश सोगरवाल की अध्यक्षता में धरना देेकर प्रदर्शन किया और बाद में प्रधानमंत्री का पुतला दंहन कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। धरना देने वालों में वरिष्ट कांग्रेसीजनों के अलावा नगर निगम के पार्षद, पूर्व पार्षद, सरपंच, पूर्व सरपंच, पंचायती राज्य संस्थाओं के प्रतिनिधी एवं निष्ठावान कार्यकर्ता मौजूद थे।Agniveer Scheme hindi news

धरना स्थल पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड करने वाली योजना है क्योंकि 4 साल बाद उन्हें फिर बेरोजगारी की लाइन में लगना पडेगा। सभी ने कहा कि इस योजना के लागू होने से सेना का मनोबल टुटेगा और इसी प्रकार पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जानबूझ कर ईडी के नाम पर की जा रही पूछताछ बन्द करनी होगी अन्यथा कांग्रेस के कार्यकर्ता इसके विरोध में सडकों पर उतरेंगे।

वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार संवैधानिक संस्थाऐं ईडी व सीबीआई का दुरूपयोग कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को डराने, धमकाने के लिए कर रही है लेकिन केन्द्र के इन मनसूबों को पूरा नहीं होने दिया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि वीजेपी चुनाव से पहले इस तरह के नये-नये कानून एवं आदेश जारी कर लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रही है किन्तु जनता इन सभी को अच्छी तरह से जानती है।

धरना स्थल पर भाजपा (BJP) द्वारा किये गये इन दोनों कारनामों की निन्दा करते हुये कहा कि आगामी चुनावों में वोट के माध्यम से बदला लेने का आव्हान किया और कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार लाई जायेगी। सभी ने बीजेपी को चेतावनी देते हुये कहा कि इन हरकतों को बन्द नहीं किया तो पार्टी कार्यकर्ता मिलकर आन्दोलन करेंगे।

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश सोगरवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी गिरिश चौधरी, श्री भगवान कटारा, चुन्नी कप्तान, धर्मेन्द्र शर्मा, सरपंच संघ के अध्यक्ष रनधीर सिंह, सतीश सोगरवाल, उपप्रधान ओमप्रकाश हथैनी, रमेश पाठक, राजेन्द्र सारस्वत, श्याम सिंह गुर्जर, मनोज शर्मा, पार्षद मुकेश, पार्षद दाऊदयाल, रम्मो हवलदार, ज्ञानू जघीना, दीवान सिंह तुहीया, दौलतराम सरपंच, बच्चूसिंह सरपंच तुहीया, हेमराज एडवोकेट, डॉ. निरंजन सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर कुक्कु बरेला, सरपंच रवि मुरवारा, भूरा सरपंच हथैनी, बच्चू सरपंच मडरपुर, बन्टू सरपंच बझेरा, सरपंच भगवान सिंह बछामंदी, वीरेन्द्र सरपंच फुलवारा, राजकुमार सरपंच मौरोली कला, रामकुमार सरपंच खैमरा, मनोज सरपंच उंदरा, महेश सरपंच गावडी, गिरधारी सरपंच बरसो, दिनेश सरपंच सुनारी, मानसिंह सरपंच चिकसाना, हरेन्द्र सरपंच पीपला एवं सरपंच धौरमुई, कुम्हा, झारौली आदि उपस्थित रहे। बबलू खैमरा, अशोक लवानियां, पुष्पेन्द्र शर्मा नौगाया सहित सैकडों की संख्या में महिला व पुरूष कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

इसी प्रकार धरना स्थल पर रमेश धावई, लाल सिंह पार्षद, सुरेशपाल पूर्व सरपंच, पूर्व सरपंच विजय सिंह, तुहीराम, किशन सिंह पूर्व सरपंच, रनवीर सिंह नगला हींस, प्रकाश हवलदार, चंदन सिंह टोंटपुर, भगत सिंह, कपिल, जीतेन्द्र, सुगड सिंह, नरेन्द्र, ई. जीवनलाल शर्मा, चन्द्रवान फौजदार, जगवीर मलाह, सीयाराम, कल्याण सिंह, पीतम पंच, रॉकी, नरेश लवानियां, लक्ष्मण हथैनी, राजेन्द्र नगला खुश्याल, रविन्द्र सिंह, रिंकू जाटौली, बॉबी पार्षद, अजीत जाटौली घना, प्रताप नौगाया भी मौजूद रहे। जिन्होंने प्रधानमंत्री के विरोध में नारेबाजी की और पुतला दंहन किया। कांग्रेसीजनों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.