नदबई । देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष और नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने शिक्षक दिवस पर नदबई क्षेत्र के शिक्षकों का किया सम्मान
विधायक अवाना ने नदबई में शिक्षक दिवस पर अनोखी पहल करते हुए शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया । कार्यक्रम में विधायक अवाना नें शिक्षकों का माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक अवाना ने अपने गुरु देव सुनहरी लाल पंत से भी आशीर्वाद लिया।
नदबई के चौधरी गार्डन में आयोजित इस भव्य समारोह में नदबई विधानसभा क्षेत्र के 2500 से भी ज्यादा शिक्षक शामिल हुए ।
विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कार्यक्रम में उपस्थित हजारों शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा- साल 2018 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मैंने शिक्षा के क्षेत्र में नदबई विधानसभा में खूब विकास किया। मेरे विधायक बनने से पहले नदबई में महज एक महाविद्यालय हुआ करता था,
वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में नदबई विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहती और मैंने नदबई के विकास के लिए मुख्यमंत्री से जो भी मांगा वह मुख्यमंत्री जी ने दिया । इसी का नतीजा है कि आज नदबई विधानसभा क्षेत्र में 7 महाविद्यालय है ।
पिछले साढ़े चार सालों में नदबई की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। साढ़े चार सालों में जितना यहां विकास हुआ, वह 50 सालों में नहीं हुआ हैं।पूरे विधानसभा क्षेत्र में 37 अंग्रेजी महात्मा गांधी स्कूल खोले गए।
इस साल के अंत तक 50 महात्मा गांधी स्कूल हो जाएंगे। एक समय ऐसा था जब नदबई अपराध का गढ़ बन गया था । लेकिन पिछले 5 सालों में नदबई को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर वन बनाने का संकल्प लिया है ।
कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग के लिए किए ऐतिहासिक काम…
कार्यक्रम में आए शिक्षकों को संबोधित करते हुए विधायक अवाना ने कहा-नदबई विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार सालों में सभी तरफ से विकास हुआ। यहां करीब 5000 करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए। नदबई विधानसभा क्षेत्र में हर शहर हर गांव में चहुं और विकास हुआ। साल 2018 के बाद पहला ऐसा उदाहरण है, जहां शिक्षा के क्षेत्र में काम हुआ।
शिक्षा को लेकर आप जो भी सुझाव देंगे, वह मैं पूरा करूंगा। प्रदेश का शायद मैं पहला ऐसा नेता हूं, जिसे हर साल विधानसभा सत्र में हाजिरी दी है। मैंने सीएम गहलोत से विधानसभा क्षेत्र के लिए जो जो मांगा, उन्होंने वह सब दिया। मैं वादा करता हूं कि अगले 5 साल में नदबई क्षेत्र में नंबर वन होगा।
जनप्रतिनिधि एक जाति का नहीं होता…
विधायक अवाना ने कहा- मेरे ऊपर आरोप लगा कि मैं एक जाति को बढ़ावा दे रहा हूं। मैं आपको बता दूं जनप्रतिनिधि एक जाति का नहीं होता हैं। मैं सभी वर्ग को साथ लेकर चलता हूं। मैं नदबई के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करता रहूंगा।