कुंए में भरी जहरीली गैस के शिकार हो गए
भरतपुर(राजेंद्र जती) । कुम्हेर थाना इलाके के जहांगीरपुर गांव में एक पुराने कुंए में लगे समर्सिबल पंप को ठीक करने के लिए उतरे चार युवक जहरीली गैस का शिकार हो गए। इनमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक युवक को प्राथमिक उपचार के छुट्टी दे दी गई ।
जानकारी के अनुसार जहांगीरपुर गांव का कुंआ काफी दिनों से बंद पड़ा था. उसे ऊपर से पत्थर रखकर ढका हुआ था। रविवार को इस कुएं में पहले से लगे समर्सिबल पंप को ठीक करने के लिए सुशील और उसके दो साथी उतरे।
वे कुंए में भरी जहरीली गैस के शिकार हो गए और अंदर ही बेहोश हो गए. वे जब काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो एक अन्य युवक को कुंए में उतरा गया ।
कुंए में उतरते ही उसका भी दम घुटने लगा. दम घुटने की शुरुआत होते ही उसने आवाज लगाकर ऊपर खड़े अपने परिजनों व लोगों को बताया. इस पर ग्रामीणों ने चारों को तत्काल बाहर निकाला । ग्रामीण उन्हें उपचार के लिए कुम्हेर के राजकीय अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
दो ही हालत गंभीर दो युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती कर लिया तथा एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार राकेश गुप्ता और थानाधिकारी विजय मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली। फिलहाल कुंए को ढकवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है