भरतपुर। सर्वण समाज की बहन बेटियों के खिलाफ की गई अश्लील टिप्पणी के मुख्य अभियुक्त राजकुमार पप्पा की अब तक गिरफतारी नहीं होने से सर्वण समाज में आक्रोश हैं ।
इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से मिले सवर्ण समाज के प्रतिनिधि मण्डलने मुख्य अभियुक्त राजकुमार पप्पा को अविलम्ब गिरफतार किये जाने की मांग की हैं ताकि भरतपुर में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहे।
पुलिस अधीक्षक ने अविलम्ब ही संबंधित अधिकारियों को मुलजिम को गिरफतार करने केे निर्देश दिये। यदि शीघ्र गिरफतार नहीं किया गया तो सर्वण समाज तीन दिन बाद पुन: बैठक करके आन्दोलन की रूपरेखा तय करेगा।
प्रतिनिधिमण्डल में श्री ब्राहमण सभा के जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष धु्रव सिंह जादौन, जिला महामंत्री रेवेन्द्र सिंह, श्री ब्राहमण समाज के उपाध्यक्ष भुवन मोहन शर्मा, बलदेव सिंह मुदगल, रमेश सहारा, अजयपाल सिंह चैहान, रामवीर सिंह भदौरिया, मक्खन सिंह शेखावत, महावीर सिंह राजावत, राजेन्द्र भारद्वाज, युवा नेता आलोक पींगोरा, देवव्रत टिन्ना, शिवम भारद्वाज, चन्द्रपाल, भूदेव शर्मा के अलावा अन्य सर्वण समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।