भरतपुर ।(राजेन्द्र जती) पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद हमारी मांगे पूरी करो कुछ इसी तरह के नारे लगाते हुए कुछ लोग मैदान में प्रशासन व सरकार के खिलाफ भी नारे लगा रहे थे और उधर पुलिस द्वारा जो प्रदर्शनकारी थे उन पर आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें खदेड़ा । फायरिंग भी की ऐसा नजारा आज भरतपुर की 7 वी बटालियन आरएसी के मैदान में देखने को मिला । जहां पर वार्षिक निरीक्षण के दौरान आईजी पुलिस इंटेलिजेंस के आई जी एस सेंगाथिर को पुलिस के जवान डेमो में दिखा रहे थे कि किस तरह से जब प्रदर्शनकारी उग्र हो जाते हैं तो उनको कैसे संभाला जाता है
भरतपुर के पक्का बाग स्थित आरएसी की सातवीं बटालियन का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए आईजी पुलिस इंटेलिजेंट के एस सेंगाथिर भरतपुर पहुंचे जहां पर परेड का निरीक्षण किया और कमांडेंट कल्याण मल मीणा ने परेड का नेतृत्व किया।
परेड के दौरान कमांडो प्लाटून ने जूडो कराटे दंगा नियंत्रण ऑपरेशन इसके साथ ही बिल्डिंग में घुसे आतंकवादियों को किस तरह से कब्जे में किया जाए।
इसके तहत भी ऑपरेशन किए गए और अच्छा प्रदर्शन जवानों ने किया। सारे प्रदर्शन देख कर ऐसा लग रहा था कि यह जीवन प्रदर्शन है कार्यक्रम के दौरान आर ए सी के कमांडेंट कल्याण मल मीणा ने क्वार्टर गार्ड परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण भी कराया जवानों के इस डेमो को देखकर आईजी एस सेंगाथिर ने जवानों की हौसला अफजाई की और कहा कि बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है इस प्रदर्शन के लिए जवानों को प्रोत्साहित भी किया गया
डेमो में आग के गोले से निकलना ईट टाइल्स रोड पत्थर को तोड़ने आदि के भी हैरतअंगेज प्रदर्शन किए गए डेमो और निरीक्षण के बाद में एस सेंगाथिर ने संपर्क सभा का भी आयोजन किया जिसमें जवानों ने अपनी समस्याओं को भी एस सेंगाथिर को बताया