पुरूष व महिला कुश्ती प्रतियोगिता हुई प्रारम्भ प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाडियों को आगे बढने का मिलता है अवसर – डॉ गर्ग

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती । लोहागढ स्टेडियम में राजस्थान राज्य चतुर्थ 15 वर्षीय पुरूष फ्री-स्टाइल एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने खिलाडियों को हाथ मिलवाकर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख राजवीर सिंह ने की विशिष्ठ अतिथि के रूप में सेवर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमति शकुन्तला सतीश सोगरवाल , डॉ. अमर सिंह, डॉ. अशोक , सत्यप्रकाश लुहाच, अनुराग गर्ग, जीतू अजान , संतोष खण्डेलवाल, विक्रम सिंह , सुधीर प्रताप सिंह, पार्षद अनिल व समुन्द्र सिंह ,लाला पहलवान, गौतम पहलवान , राजाराम भूतौली, निर्भय पहलवान, योगेश सिंघल आदि उपस्थित थे।

पहलवानों को हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारम्भ करवाने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये डॉ. गर्ग ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त होता है । उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुये कहा कि वे सफल होकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।

उन्होंने कुश्ती इनडोर स्टेडियम में लाईट लगाने व वाटर कूलर लगवाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने के लिये खिलाडियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति दी जा रही है।
प्रारम्भ में डॉ. गर्ग का आयोजकों द्वारा साफा, माला व चांदी का मुकुट व गदा भेंट कर अभिनन्दन किया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.