भरतपुर (राजेन्द्र जती ) । आज 30 वर्षीय राधाकृष्ण,बड़ा मोहल्ल निवासी व्यक्ति अपने घर से गायब हो गया था । आज सुबह उसका शव सुजान गंगा नहर में पड़ा मिला जिसकी सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गोताखोरों द्वारा बाहर निकलवाकर जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया किया गया । जानकारी के मुताविक मृतक राज मिस्त्री हे और यह मकान बनाने का काम करता हे इसकी मानसिक हालत ख़राब थी जिसके चलते वह घर से गायब हो गया था जिसकी तलाश उसके परिजनों ने काफी की थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा सका था लेकिन आज सुबह राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी थी की किले के चारों तरफ स्थित सुजान गंगा नहर में किसी व्यक्ति का शव तैर रहा है । परिजन भी मौके पर पहुंचे है और अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद शव को लेंगे । गौरतलब है की सुजान गंगा नहर सुसाइड पॉइंट सावित हो रही है जहाँ आये दिन लोग गिरकर या आत्महत्या कर रहे है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे आत्महत्या रुक सकें।