भरतपुर (राजेन्द्र जती)। जिले में गत दिनों एक सराफा व्यवसाई से हुई लूट के मामले में भरतपुर पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है इसके साथ ही बदमाशों के कब्जे से एक कार दो मोटरसाइकिल और 2 किलो चांदी सहित अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं ।मामला उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है टिकेंद्र गोयल ब्रिज बिहार कॉलोनी काली बगीची निवासी सराफा व्यवसाई मथुरा गए थे मथुरा से अपनी कार Alto से वापस लौटते समय थाना उद्योग नगर क्षेत्र के सहना वर्ली और रेलवे ओवरब्रिज के बीच सड़क पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गाड़ी को रोककर मेरे साथ मारपीट
की और जेब में रखे 35 सौ सहित मोबाइल ATM कार्ड और करीब 3 किलो चांदी जो 80 हज़ार के आसपास की लूट कर ले गए थे इस तरह का मामला गत दिनों दर्ज कराया था ।
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने छानबीन शुरु की और इधर व्यापारियों के
आक्रोश को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अनिल टाक ने एक स्पेशल टीम गठित की जिसमें एडिशनल SP सुरेश कुमार खिची के निर्देशन में सीओ सिटी आवर्धन रत्नू और थाना उद्योग नगर प्रभारी रामनाथ सिंह द्वारा टीम ने साइबर सेल की सहायता लेते हुए जगह-जगह दबिश दी दबिश के दौरान पुलिस ने आज भरतपुर में लूट को अंजाम देने वाले अपराधियों के भरतपुर आने की सूचना मिली जिस
पर टीम गठित कर सातरुक पुलिया के पास नाकाबंदी की गई नाकाबंदी के दौरान एक Alto कार बिना नंबरी मथुरा की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसको टीम द्वारा रुकवाने का प्रयास किया तो अपराधियों ने कार को तेजी से आगे की तरफ भागने का प्रयास किया
लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन लोगों को पकड़ लिया पकड़े गए आरोपी में कुशल पाल उर्फ टीटू कुम्हेर तहसील के डहरा गांव निवासी इसके अलावा चिराग उर्फ चीनू शहर थाना अटल भरतपुर इसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सर्राफा गली निवासी मोहित सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया क्योंकि मोहित सोनी ने इन आरोपियों से लूट का माल खरीदा था पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है इसके अलावा दो आरोपी अनुज और अंकित अभी फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है । पकड़े गए आरोपियों ने डीग कस्बे के अलावा आगरा के बीच पुरी मथुरा सहित अन्य जगह पर भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया है
पुलिस ने सर्राफ़ा व्यापारी से हुई लूट का पर्दाफाश किया

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment