भरतपुर,(राजेन्द्र जती)। खिरनी घाट पर स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में राजीव गांधी स्टडी सर्कल द्वारा आयोजित जनचर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुभाष गर्ग ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि भरतपुर के विकास की सुनियोजित योजना के अभाव में यहां की जनता अनेक आधारभूत समस्याओं से जूझ रही है । सुजानगंगा नहर का जीर्णोद्धार; आवारा जानवरों जैसे बंदर, सांड, कुत्ते व घोडों से छुटकारा ; पानी की निकासी; पीने और सिंचाई के पानी की आपूर्ति ; सीवरेज लाइन का बेतरतीब काम आदि अनेक दैनिक जीवन से जुड़े मुद्दों पर भी यह सरकार काम करने में पूरी तरह विफल रही है । इन कामों के लिए नगर निगम, यूआईटी और जिला प्रशासन के पास नियोजित व सुव्यवस्थित विकास योजना ही नही है। साथ ही उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से अपील की कि मध्यप्रदेश में 50 से 60 लाख फर्जी मतदाताओं के पाए जाने के बाद अब उन्हें सजगतापूर्वक बीएलओ के साथ घर घर जाकर फर्जी मतदाताओं को चिन्हित करना होगा । शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजय शुक्ला ने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूत होना, सजग रहना और मतदाताओं से जुड़ना ही सबसे बड़ी ताकत है। सेवर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश सोगरवाल ने कहा कि स्थानीय समस्याओं को चिन्हित कर इनके समाधान का सकारात्मक प्रयास हम सभी के द्वारा किया जाएगा , पर अब जनता के पास लापरवाह जनप्रतिनिधियों को नकारने का अवसर है । पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पाठक ने कहा कि मतदाता सूचियों को आधार कार्ड से जोड़कर फर्जी मतदाताओं से मुक्ति पाई जा सकती है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनसमस्याओं को उठाने और संगठन को मजबूत रखने का आव्हान किया । इस अवसर पर फ़क़ीर मोहम्मद , पूर्व पार्षद राजेश वाल्मीकि, पार्षद दयाचंद पचौरी, हिंदी साहित्य समिति के उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर, पूर्व पार्षद नगेन्द्र भारद्वाज, विवेक कल्ला, महेश सिंह, उस्मान खान, अमित सिंघल, सी आर गोयल व शैलेष पाराशर ने स्थानीय समस्याओं पर अपने विचार रखे । कार्यक्रम में नदिया मोहल्ला, ब्यानिया मौहल्ला, गिर्राज कॉलोनी किला, सहयोग नगर, मछली मौहल्ला, खिरनी घाट, दहीवाली गली, पुरोहित मौहल्ला, ठंडी सड़क आदि क्षेत्रों के 8 बूथों के सलीम खान, राजेश शर्मा, मोतीराम शर्मा, सुनीलकान्त शर्मा, सुरेश पदयात्री, मिलन अग्रवाल, पप्पन, शिव सिंह ठेकेदार, भागमल वर्मा, पुरुषोत्तम, बनय सिंह, रिज़वान खान, कैलाश वाल्मीकि, दिनेश पाराशर, मदनमोहन वशिष्ठ, देवा, लक्मन सिंह, नटवर सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन हिंदी साहित्य समिति सदस्य संजय लवानिया ने किया ।