रात को गुपचुप तरीके से टायरों से शव को जला डाला,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस,जुटी जांच में
भरतपुर (राजेन्द्र जती ) एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है जब एक व्यक्ति ने जमीन में गढ़ा धन प्राप्ति के लिए अपने पिता के साथ मिलकर अपने ही 16 वर्षीय बेटे की हत्या कर गुपचुप तरीके से घर के पास ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे व् एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर मामले की जांच में जुट गयी है |
विगत देर रात को धन प्राप्ति के लिए अपने ही बेटे की नरबलि देने का मामला वैर थाना क्षेत्र के गाँव खोरी का है जहाँ इंद्रजीत जाटव नामक एक व्यक्ति ने अपने पिता भूरी सिंह जाटव के साथ मिलकर अपने 16 वर्षीय बेटे राजवीर सिंह जाटव की हत्या कर दी और घर के पास ही टायर व् उपलों से शव को जला दिया |
सुबह तक जब ग्रामीणों ने चिता को जलता हुआ देखा तो ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों से कारण पूछा तो परिजनों ने झूठ बोला की राजवीर सिंह की छत्त से
गिरकर मौत हो गयी थी जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया |
लेकिन जब ग्रामीणों को इस पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मृतक के पिता इंद्रजीत सिंह व् दादा भूरी सिंह को हिरासत में ले लिया है
खोरी गाँव के सरपंच मनोज जाटव ने बताया की इंद्रजीत सिंह का पिता भूरी सिंह तांत्रिक है जो जमीन के अंदर गढ़े धन को निकालने के लिए तंत्र विधा
का काम करता रहंता है