सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में बाइक रैली निकालकर लक्ष्मण मंदिर पर धरना एवं प्रदर्शन किया
भरतपुर(राजेन्द्र जती)। गुरूवार को दूसरे दिन यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के आह्वान पर सुबह 10 बजे पीएनबी के सुपर बाजार, भरतपुर स्थित मंडल कार्यालय के सामने दूसरे दिन भी हडताल का आयोजन किया गया। सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में
बाइक रैली निकालकर लक्ष्मण मंदिर पर धरना एवं प्रदर्शन किया गया। इस रैली में सभी सरकारी बैंकों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बडी संख्या में बढ चढ के भाग लिया। रैली इतनी बडी थी कि बाजार में कई जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। रैली में करीबन 500 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।दो दिन की हडताल से बैंकों में कामकाज ठप्प रहा। ग्राहकों को परेशानी भी रही। दो दिन की हडताल के कारण क्लीयरिंग हाउस बन्द रहा जिससे
कि लगभग 500 करोड रूपये का व्यापार प्रभावित हुआ।
मंडल सचिव सुनील दत्त शर्मा, एआईपीएनबीइयू के सचिव सतीश अग्रवाल ने बताया कि रैली का आयोजन यूएफबीयू के बैनर तले सुपर बाजार बिजली घर चैराहा से लक्ष्मण मन्दिर चैक तक किया गया। रैली पूरी तरह शान्तिपूर्वक एंव अनुशासित तरीके से निकाली गयी। रैली के दौरान आमजन, व्यापारी वर्ग एंव प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिला। यह हडताल भारत सरकार, वित्त मंत्रालय एवं आईबीए की श्रम विरोधी नीतियों तथा सम्मानजनक वेतन समझौता नहीं देने के विरुद्व थी। रैली के दौरान भारत सरकार एवं आईबीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। अन्त मे रैली, आम सभा के रूप परिवर्तित हो गयी। आम सभा के दौरान वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि हमारा संघर्ष सरकार की बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों विरोधी नीतियों के खिलाफ है। दो दिन की हडताल के कारण आमजन को हुयी असुविधा के लिए बैंक नेताओं ने खेद प्रकट किया एवं स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा हमें हडताल के लिए मजबूर किया गया है। दो दिन की हडताल के कारण क्लीयरिंग हाउस बन्द रहा जिससे कि लगभग 500 करोड रूपये का व्यापार प्रभावित हुआ।
रैली को एनआईपीएनबीओ के मंडल सचिव सुनील दत्त शर्मा, एआईपीएनबीइयू के सचिव सतीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश तनेजा,आरपीबीइयू के एजीएस ओ पी जैन, बीओबी सेे वेद प्रकाश राना, केनरा बैंक से अजय सिंह, एनसीइबी से विशाल सिंह, एसबीआईओए से गोपाल सिंह, धैौलपुर से आये देवेन्द्र पाठक एवं अन्य वक्ताओं ने सम्बोधिंत किया।
उन्होंने बताया कि बैंककर्मचारियों का 11वां वेतन समझौता माह नवम्बर,2017 से देय हो चुका है लेकिन भारत सरकार वेतन समझौता लागू करने में आनाकानी कर रही है। इस संदर्भ में पूर्व में भी बैंक कर्मी धरना प्रदर्शनकर चुके हैं। सरकार के साथ यूनाटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन्स केप्रतिनिधियों की वार्ता असफल हो जाने से बैंक कर्मी बेहद नाराज हैं।
वक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार एवं आईबीए द्वारा हमारी माॅगे नही मानी जाती है तो भविष्य में अनिश्चितकालीन हडताल के लिए बाध्य होना
पडेगा।
यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के आह्वान पर दूसरे दिन भी हडताल,
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment