Bhilwara news । शहर और जिला एक और कोरोना वायरस के कोहराम से जूझ रहा है तो दूसरी और महात्मा गाँधी अस्पताल की डाॅयलिसिस यूनिट मे दो यूनिट पिछले 12 दिन से खराब पडी है। महात्मा गांधी अस्पताल मे डाॅयलिसिस विभाग मे 6 यूनिट लगी हुई है पहले डाॅयलिसिस यूनिट का संचालन सरकार द्वारा सोनी हास्पीटल जयपुर से एमओयू था लेकिन सोनी हास्पीटल द्वारा शर्तो के अनुसार सेवाएं नही देने से पिछले माह एमओयू रद्द कर दिया और सोनी हास्पीटल से महात्मा गांधी अस्पताल प्रशासन ने 28 मार्च से सेवाएं अपने हाथ मे ले ली जब गांधी अस्पताल ने सेवाएं अपनी हाथ मे ली तब 6 यूनिट मे से दो यूनिट खराब ही सुपुर्द की थी ।
6 डाॅयलिसिस यूनिट मे से एक यूनिट कोरोना पोजिटिव रोगियो के लिए आरक्षित कर रखी है और दो यूनिट खराब अब 3 यूनिट बची जो आने वाले रोगियो की संख्या के लिए पर्याप्त नही है । ऐसे मे डाॅयलिसिस रोगियो को परेशानी नही हो इसके लिए हालाकि अस्पताल प्रशासन ने दो ऑइजी हास्पीटल अंरिहंत व रामस्नेही के डाॅयलिसिस विभाग मे व्यवस्था कर रखी है
डाॅयलिसिस की स्थिति
कुल यूनिट—6
यूनिट खराब–2
यूनिट आरक्षित- 1 कोरोना पोजिटिव रोगियो के लिए
शेष बची यूनिट — 3
यह क्या कहते है
गाँधी अस्पताल में डाॅयलिसिस यूनिट मे से दो यूनिट 28 मार्च से ही बंद है केवल 4 यूनिट चालू है इसमे से एक यूनिट कोरोना पोजिटिव रोगियो के लिए है । खराब युनिट की मरम्मत के लिए एक सप्ताह पूर्व इंजीनिरर भी आया था और निरीक्षण करके गया लेकिन अभी थक वापस नही आया
डाॅ देवकिशन सरगरा
डाॅयलिसिस यूनिट प्रभारी
महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा