Bhilwara / किराना दुकानों पर न हो सामान की कमी होलसेल सप्लायर्स पहुंचाए सामान- कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट

 

Bhilwara news । जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि शहर में होम डिलीवरी के लिए अधिकृत 300 से अधिक किराना दुकानों पर राशन व अन्य आवश्यक सामग्री की कमी नहीं होनी चाहिए। व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वार्डवार होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किराना दुकानों पर सामान समाप्त होने की जानकारी मिल रही है।

ऐसे में कर्फ्यू के दौरान अधिकृत होलसेल सप्लायर्स से इन दुकानों पर सामान शीघ्र पहुंचाना आवश्यक हो गया है। जिला कलक्टर ने इस कार्य के प्रभारी जिला परिषद अत्तिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंद किशोर राजोरिया को निर्देश दिए कि सभी होलसेल सप्लायर्स से इस बात की रिपोर्ट ली जाए कि कब-कब किस दुकानदार को किराना सामग्री सप्लाई की गई। इससे शहर के सभी इलाकों में सप्लाई सुनिश्चित हो सकेगी और आमजन को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम