Bhilwara / कोरोना वायरस- भीलवाड़ा मे लगा विराम 26 पोजिटिव मे से 19 नेगेटिव 9 रोगी कोरोना मुक्त

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर अब एक और जहां राजस्थान के 33 मे से 16 जिलो मे कोरोना की दस्तक के साथ ही कोहराम मचा हुआ है ऐसे मे भीलवाड़ा शहर व जिले के लिए राहत भरी और खुशी वाली खबर यह है की जहां आज पिछले 4 दिनो मे एक भी पोजिटिव केस नही आया है वही 26 पोजिटिव रोगियों मे से 19रोगी नेगेटिव हो गए है और 29 मे से 9रोगी की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव हो गई है यह फभी कोरोना वायरस मुक्त हो गए है लेकिन इनको अभी निगरानी मे रखा जाएगा ।

भीलवाड़ा की अभी तक की स्थिति

कुल पोजिटिव-26
एम जी मे भर्ती पोजिटिव-22
पोजिटिव से नेगेटिव -15 (15,मे से 9 की तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव)
जयपुर भर्ती पोजिटिव-4 (4 नेगेटिव)

यह क्या कहते है

भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती 22मे से 15 पोजिटिव रोगियो की पुनः दो बार की गई जांच मे वह दोनो ही बार नेगेटिव आए है और तीसरी बार की रिपोर्ट मे 15 मे से 9 की मिली रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।। इसी तरह जयपुर में भर्ती डाॅ मित्तल दंपति , डाॅ नियाज व एक अन्य भी पुनः दो बार की जांच रिपोर्ट मे नेगेटिव आए है ।
डाॅ अरूण गौड
पीएमओ महात्मा गांधी अस्पताल
भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम