Bhilwara news । कोरोना वायरस महामारी से लडने की जद्दोजहद जारी है वही भीलवाड़ा के दिए जहां कल एक शिक्षक के पोजिटिव आने के बाद गंभीरता हो गई वही आज शाम को 7 रोगी अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी । डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा ने दैनिकरिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया की 10 पोजिटिव रोगी मे से जिन 7 के तीसरी बार सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट आ गई है वह सभी 7 जने नेगेटिव आए है उनकी अभी फाइनल ईको होने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी तथा 3 बचे जिनके तीसरे सेंपल कल भेजे गए है उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है ।
भीलवाड़ा की वर्तमान स्थिति
कुल पोजिटिव-28
एम जी मे भर्ती पोजिटिव- 11
एम जी मे भर्ती पोजिटिव-(11 मे से 7 की दो बार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तीसरी जांच गई हुई है जिनकी रिपोर्ट आ गई सभी नेगेटिव आज शाम को छुट्टी होगी)*
*बचे 3 की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव नीचे शिफ्ट अब आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती 1
तीन बार नेगेटिव छुट्टी-18
जयपुर मे भर्ती- 4 ( सभी नेगेटिव ,छुट्टी)
कोरोना से मौत – 2