Bhilwara news । कोरोना वायरस महामारी से लडने की जद्दोजहद जारी है वही भीलवाड़ा मे कल 9पोजिटिव रोगियो की आई थीसरी रिपोर्ट के नेगेटिव आने पर आज सवेरे कलेक्टरराजेन्द्र भट्ट व डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा ने उनको फूल देकल घर विदा किया उनके हाथ पर मोहर भी लगाई और उन सभी को होम आइसोलेटेट रहने की हिदायत दी गई ।
*सभी रोगियो ने अस्पताल व्यवस्थाओं को सराहा*
आज सभी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए कोरोना पोजिटिव 9 बी रोगियो ने अस्पताल व्यवस्था ओं तथा उपचार की सराहना की
भीलवाड़ा की वर्तमान स्थिति
कुल पोजिटिव-28
एम जी मे अब वर्तमान मे भर्ती पोजिटिव- 02*(इसमे 1 की रिपोर्ट एक बार नेगेटिव आ चुकी है)
एम जी मे भर्ती पोजिटिव-(11 मे से 9 की दो बार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तीसरी जांच गई हुई है जिनकी रिपोर्ट आ गई सभी नेगेटिव आज दी छुट्टी, होम आइसोलेटेट )*
11 को छुट्टी हुई उनमे 5 पुरूष तथा 4 महिलाएं है
*बचे 1 की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव नीचे शिफ्ट अब आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती 1* कुल-2
तीन बार नेगेटिव छुट्टी-20
जयपुर मे भर्ती- 4 ( सभी नेगेटिव ,छुट्टी)
कोरोना से मौत – 2