Bhilwara news ।कोरोना वायरस को लेकर शहर सहित जिले भर मे हा-हाकार मचा हुआ रोजाना एक -दो पोजिटिव रोगी सामने आ रहे है ऐसे मे भीलवाड़ा के लिए अब सुखद खबर आना शुरू हो गई है । कल देर रात सेंपल की आई रिपोर्टो मे से एक और रोगी जो पहले ही क्वारान्टीन वार्ड मे भर्ती था की रिपोर्ट पोजिटिव आई है । यह रोगी पथिक नगर भीलवाड़ा शहर का है तथा बागंड हास्पीटल मे ओपीडी मे डाॅ मित्तल को दिखाने गया था । वही दूसरी और महात्मा गाँधी अस्पताल के आइशोलेसन वार्ड में भर्ती भीलवाड़ा शहर का ही एक रोगी जो पोजिटिव था वह दो बार की पुनः जांच मे नेगेटिव आया है ।
अब तक 26 पोजिटिव रोगियो मे से 7 रोगी नेगेटिव हो गए है और दो की मौत हो गई है हालाकी चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन इन दोनो मौतो को कोरोना वायरस से नही मान रहे है ।
भीलवाड़ा की अभी तक की स्थिति
कुल पोजिटिव-26
एम जी मे भर्ती पोजिटिव-14
पोजिटिव से नेगेटिव -6
जयपुर भर्ती पोजिटिव-4 (2 नेगेटिव)
मौत-2
पथिक नगर मे मकान सील
शहर के पथिक नगर का निवासी आज पोजिटिव आने के बाद उसके घर को सील करने के साथ हो उसके परिजनो तथा रिश्तेदारो की स्केनिंग शुरू हो गई है और मकान का स्प्रे किया जा रहा है
पोजिटिव से नेगेटिव होने वाले शिफ्ट हो रहे
महात्मा गांधी अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती पोजिटिव रोगी के नेगेटिव आने पर उन्हे नेगेटिव रोगियो के लिए बनाए गए अलग वार्ड मे शिफ्ट किया जा रहा है तथा यह अभी 14 दिन हास्पीटल मे ही रहेंगे चिकित्सको की देखरेख मे