Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर भीलवाड़ा शहर मे लगे महा कर्फ्यू के दौरान आमजन तक उनके एरिया मे खाद्य सामग्री उपलब्धता की समुचित व्यवस्था जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट द्वारा उपभोक्ता भंडार के माध्यम से की गई है । उपभोक्ता भंडार के महा प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह खंगारोत ने बताया की भडांर द्वारा शहर मे रोजाना अलग-अलग एरिया मे वाहनो के द्वारा जरूरत की खाद्य सामग्री वितरण की जा रही है ।
अब कल 9 अप्रैल गुरूवार को आटा,दाल, तेल ,मसाला के अलावा साबून, सर्फ, सेंपू, टूथ पेस्ट ब्रश, नहाने का साबून,, बिस्कूट,, ब्रोनविटा, चायपत्ती, गुड, गर्म मसाले, पापड सहित करीब 50 तरह की जनोपयोगी घरेलू सामग्री का वितरण शहर के वार्ड संख्या 31 से लेकर वार्ड संख्या 45 तक वितरण रहेगा ।
उन्होने बताया की की इस वार्ड के वाशिंदे अपने-अपने वार्ड के पार्षदगणो से भी संपर्क कर सकते है । खंगारोत ने बताया की सामग्री का वितरण सोशल डिस्टेसिंग के आधार पर होगि अगर सोशल डिस्टेसिंग नही हुई तो वहा सामग्री विरतण वाहन बिना विरतण के रवाना हो जाएगा ।।