Bhilwara news । कोरोना वायरस के कोहराम और इससे वचाब व सुरक्षा के सरकार और प्रशासन प्रयास कर रहा है वही दूसरी और शहर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीबो को भोजन कराने के लिए यूआईटी ने एक अनूठी पहल करते हुए गरीबो को घर-घर जाकर कच्ची खाद्य सामग्री वितरण कर रही है ।
यूआईटी सचिव नितेन्द्र पाल सिह के नेतृत्व में यूआईटी परिवार तथा दानदाताओ से सहयोग प्राप्त करते हुए करीब 1 29 करोड की राशि एकत्र की इस राशि से विगत 25 मार्च जब से लाॅकडाउन लगा है तब से शहर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीब और निराश्रितो को अब तक 10-10दिन के अंतराल से खाद्य सामग्री के पैकेट (आटा, दाल,तेल, मसाला) का वितरण किया जा रहा है ।
यूआईटी सचिव नितेन्द्र पाल सिह ने बताया की दूसरे चलण के तहत अब तक करीब 12हजार खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित कर दिए गए हैं और 14 अप्रैल तक लगभग 15 हजार पैकेट वितरित किए जाऐंगे । उन्होंने बताया की तीसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू होगा ।