भीलवाड़ा । विश्व में भारत की उभरती विकास कहानी, बदलते नियामक परिवेश, उच्च अनुपालन आवश्यकता, वित्तीय समावेशन और डिजिटल परिवर्तन के साथ आज के समय में सीफओ की भूमिका और जिम्मेदारिया अधिक से अधिक चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। सीफोओ की भूमिका को सफलतापूर्वक निभाने के लिये भारत के सबसे बड़े प्रतिष्ठित समाचार पत्र द इकोनॉमिक टाइम्स ( ई टी ) ETCFO ने भारत के प्रमुख व्यावसायिक व कॉर्पोरेट सेक्टर के प्रतिभाशाली सीफोओ को पहचाना और उन्हे सम्मानित करने का उत्कृष्ट बीडा उठाया ।
इसी कड़ी में भीलवाड़ा के सुभाषनगर निवासी अनिल कावड़िया (सीए, सीएस, आईसीडबल्यूए ) को 7मार्च 2024 को हॉलिडे इन, मुंबई में “ ET CFO Award’24 in the category of Leadership in Sustainability से नवाजा गया। अनिल को पिछले साल बेस्ट सीएफ़ओ इन एनर्जी सेक्टर में एसोचैम एंड सीएफ़ओ रिस्क मैनेजमेंट में सीएफ़ओ इण्डिया द्वारा नवाजा गया।
अनिल कावड़िया 2023 से इंडिया की ख्याति प्राप्त खनन कम्पनी MSPL limited ( Baldota Group) में ग्रुप-सीएफओ के पद पर कार्यरत है इससे पूर्व Gati , JSW , Welspun और Shapoor ji & Palonji जैसी बड़ी कंपनीयो मेंच प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके ।
विदेश में कुछ ही साल कार्य करने के बाद , देश की उन्नति में अपना योगदान देने वे फिर देश में लौट आए
अनिल कावड़िया ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा भीलवाड़ा से पूरी करने पके बाद मुंबई से CA व अन्य डिग्रियाँ हासिल की है।भारत को विश्व की सबसे बड़ी इकॉनमी बनाने में और देश की प्रगति में भी अनिल कावड़िया अपना योगदान देने की पूर्ण इच्छा रखते है।