भीलवाड़ा। लोकसभा आम चुनाव में मतदाता जागरुकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देशन में मतदाताओं द्वारा प्रथम बार मतदान करने एवम SVEEP गतिविधियों को महोत्सव के रूप में मनाने के तहत सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका विद्यालय भीलवाड़ा में छात्र -अभिभावक बैठक में छात्राओं एवं अभिभावकों को जागरूकता शपथ दिलाई गई।
उपखंड मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा ए. एन. सोमनाथ ( उपखंड अधिकारी) , जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक एवं प्रधानाचार्य ने भीलवाड़ा क्षेत्र के नव मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए स्वयं मतदान करने के साथ अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित कर लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन करने को कहा। इस अवसर पर श्री सोमनाथ ने लोकसभा आम चुनाव में स्मार्ट वोटर की तरह कार्य करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एप वोटर हेल्पलाइन एवम C-VIGIL एप्प की जानकारी देते हुए सभी अभिभावकों से app डाउनलोड भी करवाये गए।