भीलवाड़ा। शिक्षा विभाग में विशेष कर भीलवाड़ा जिले के कोटडी ब्लॉक के सांखडा सरकारी स्कूल में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है इस स्कूल में अब एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है जब स्कूल के एक बाबू ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) के फर्जी हस्ताक्षर कर प्रिंसिपल का 15 दिन का समर्पित अवकाश स्वीकृत कर दिया और उसका बिल बनाकर भुगतान के लिए ट्रेजरी अर्थात कोषालय भेज दिया जहां इस फर्जीवाड़ी का खुलासा हुआ।
जिले के कोटडी ब्लॉक के सांखडा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांखडा का कनिष्ठ लिपिक ( बाबू) अवधेश क्षौत्रिय ने स्कूल के ही अपने प्रिंसिपल त्रिलोकनाथ श्रीवास्तव के 15 दिन के समर्पित अवकाश (मई माह) की स्वीकृति के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा कोटडी(सीबीईओ) जो वर्तमान में जीवका खेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल सत्यनारायण शर्मा कार्यवाहक सीबीआई के पद पर है।

को भेजे बिना ही उनके फर्जी हस्ताक्षर कर समर्पित अवकाश स्वीकृत कर दिया और उसका बिल जो करीब ₹60000 से अधिक का है बनाकर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर से भुगतान के लिए ट्रेजरी अर्थात कोषालय भेज दिया ।

लेकिन कोषालय के कर कार्मिको ने अपनी चतुर कार्य शैली के कारण इस फर्जी बिल को पकड़ लिया क्योंकि इस बिल पर जो फर्जी हस्ताक्षर सीबीईओ के हुए थे वह मिलान नहीं हुए और जो क्रमांक डाला गया था वह भी फर्जी पाया गया इस पर ट्रेजरी के कार्मिकों ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण शर्मा से संपर्क किया और बताया तो उन्होंने वह हस्ताक्षर उनके होने से इनकार कर दिया और फर्जी बताया तब ट्रेजरी ने इस बिल को रोक दिया।
सवाल जो प्रिंसिपल को संदेह के घेरे मे डालता
सवाल यह उठता है कि स्कूल के प्रिंसिपल त्रिलोक नाथ श्रीवास्तव को अपने ही अधिकारी कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर का पता नहीं है ऐसा हो नहीं सकता ? और यही नहीं बाबू ने बिल बना दिया और पास भी उन्हीं के आईडी से किया गया पासवर्ड ओटीपी भी उन्होंने ही बाबू को दी तब भी पता नहीं चला आखिर क्यों और कैसे ?
पहले भी हुआ फर्जीवाड़ा
विदित है की इसी स्कूल में करीब सन 2020 मे इसी स्कूल के ही बाबू रत्नों खटीक ने वेतन बिल मे करीब 10 लाख से अधिक का फर्जीवाड़ा किया था।
इनकी जुबानी
गलती से हो गया है इस मामले में जांच कमेटी बनाई है जांच कराएंगे
सत्यनारायण शर्मा
कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटडी जिला शाहपुरा
जब बिल बना तब मैं छुट्टी पर था और मुझे कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में जानकारी मिली तो मैं संबंधित बाबू अवधेश को नोटिस देखकर जवाब तलब किया है।
त्रिलोकनाथ श्रीवास्तव
प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांखडा ब्लाक कोटडी जिला शाहपुरा