भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में कल विद्युत रखरखाव और मरम्मत के कारण शहर के कुछ क्षेत्रों में 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भीलवाड़ा के सहायक अभियंता आरके चंदोलिया ने की जानकारी देते हुए बताएं कि विद्युत रखरखा और मरम्मत के कारण 11 केवी से संबंधित क्षेत्र विजय सिंह पथिक नगर , मालू हॉस्पिटल ,देव स्थली हॉस्पिटल ,अग्रवाल भवन , मोती नगर , तकनीकी कॉलोनी ,
पथिक नगर आर सेक्टर , महिला आश्रम कॉलेज ,bsnl कॉलोनी ,महेश हॉस्पिटल , आर सी व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर 9 व 10 , आर के- आर सी माहेश्वरी भवन , पथिक नगर कम्युनिटी हॉल , पारस हॉस्पिटल , शर्मा हॉस्पिटल , व अग्रवाल भवन के आसपास का क्षेत्र कृष्णा आई टी आई , महिला आश्रम कॉलेज , चित्र कूट नगर ,माधव नगर के आस पास से सम्बंधित क्षेत्र मे प्रात: 07:00 बजे से 11:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी।