भीलवाड़ा/ राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री के कार्यकाल मे जारी आदेश था वरिष्ठ अध्यापक पी जी मे भिन्न विषय से योग्यता अर्जित करने वाले को पदोन्नति मे अपात्र करवा दिया गया था जिसका संगठन ने तीव्र विरोध किया था, संगठन का तर्क था।
नोटिफिकेशन दिनांक से पूर्व अर्जित पी जी योग्यता को पदोन्नति के समय नजर अंदाज नहीं किया जा सकता और आदेश भूतलक्षि प्रभाव से लागू नहीं हो सकता, संगठन के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव व निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को ज्ञापन देकर संगठन ने पक्ष रखा।
अब संशोधित नोटिफिकेशन दिनांक 7 फरवरी 2024 को जारी हुआ, सरकार ने अपनी गलती सुधारी और व्याख्याता एवं वरिष्ठ अध्यापक पदो के डीपीसी का द्वार खुल चुका है।
संगठन ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि अब समयबद्ध प्रोग्राम बनाकर युद्ध स्तर पर 31 मार्च 2024 से पूर्व बकाया डीपीसी करवा के सभी वर्ग के शिक्षकों को पदोन्नति का परिलाभ दिलाए ताकी छात्रों को भी शिक्षक मिल सकेंगे।