महापड़ाव मांगे नहीं माने जाने तक अनिश्चितकाल के लिए
मुख्य आरोपी दोनों भाई की पत्नियां भी गिरफ्तार
भीलवाडा/ डाॅ. चेतन ठठेरा।जिले के कोटड़ी उपखंड के नरसिंहपुरा गांव में 14 साल की नाबालिग किशोरी से दो सगे भाइयों द्वारा गैंगरेप कर अपनी पत्नियों और परिवार के सहयोग से उसे जिंदा जला कर राजस्थान का तंदूर कांड करने का मामला आज तीसरे दिन भी छाया रहा और आरोपियों की गिरफ्तारी तथा पीड़िता को मुआवजा की मांग तथा कोटडी के पुलिस उप अधीक्षक सहित कोटडी थाने के पूरे स्टाफ को निलंबित करने को लेकर महंत की अगुवाई में महापड़ाव और प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा ।
इस जघन्य कांड के विरोध में आज कोटडी कस्बा भी पूरी तरह से बंद रहा तथा प्रदर्शन के दौरान दो युवक टावर पर भी चढ गए । उधर पुलिस ने इस जघन्य कांड के मुख्य आरोपी दोनों भाई की दोनों पत्नियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कोटडी उपखंड क्षेत्र के नरसिंहपुरा में 2 दिन पूर्व खेत पर महावीर चराने गई 14 साल की नाबालिग किशोरी का गैंगरेप कर उसे जिंदा भट्टी में जला देने के मामले में आज तीसरे दिन भी कोटड़ी में गुर्जर समाज के अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज की महंत सुरेश दास के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन और महापड़ाव कोटड़ी थाने के बाहर जारी रहा ।
इस धरना प्रदर्शन और महापड़ाव भाजपा द्वारा किया जा रहा है जिसमें भाजपा के जिले भर के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए प्रदर्शन कार्यों की मांग की इस जघन्य कांड में सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा दिलाई जाए और पीड़िता के परिवार जनों को एक करोड रुपए का मुआवजा दिया तथा कोटड़ी पुलिस उप अधीक्षक सहित कोटडी आने के पूरे स्टाफ को निलंबित किया जाए ।
इस महापड़ाव के दौरान ही कोटड़ी थाने के सामने ही एक टेलीफोन के टावर पर प्रदर्शनकारियों में से दो युवक चढ गए जिन्हे उतारने के लिए प्रशासन और पुलिस ने काफी मशक्कत की आज भी इस महापड़ाव को लेकर जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास किया ।
यह महापड़ाव मांगे नहीं माने जाने तक अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा इस माह पड़ाव को देखते हुए कस्बे में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी आज महापड़ाव में पहुंचकर संबोधित किया और सरकार तथा जिला प्रशासन को खरी-खरी सुनाते हुए जोरदार तंज कसे और इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पीड़ित परिवार परिवार से भी मिले
और उनको प्रदेश भाजपा की ओर से ₹1100000 की तत्कालिक आर्थिक सहायता भी प्रदान की धरने को अंतर्राष्ट्रीय सवाईभोज तीर्थ स्थल के महंत सुरेश दास पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर सहित भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया
इधर दूसरी ओर इस कांड को लेकर अजमेर रेंज आईजी लता मनोज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस कांड में मुख्य आरोपी कान्हा और कालू जो कि दोनों सगे भाई हैं की पत्नियों जिनमें से एक बालक है और एक नाबालिक है दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
जिन से पूछताछ की जा रही है आईजी लता मनोज ने बताया कि इस मामले में जांच के दौरान और भी आरोपी हैं उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी तथा इस मामले में और जो भी दोषी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी होंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी अब तक इस मामले में घटना के दिन ड्यूटी इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक लियाकत अली को लापरवाही के मामले में एसपी ने निलंबित कर दिया है।
और कल रात को कोटडी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर को भी लापरवाही बरतने के मामले निलंबित कर दिया गया है उन्होंने बताया कि इस मामले कोई स्पेशल कैसे स्कीम में लेकर आरोपियों को जल्दी से जल्दी सजा दिला कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा और अब इस मामले में मैं और एसपी भीलवाड़ा मॉनिटरिंग कर रहे हैं और करेंगे ।