भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा जिले की मंडल थाना पुलिस ने मुंबई से दिल्ली जा रहा करीब 1 करोड़ 27 लख रुपए का 15000 किलो दूध पाउडर चुराने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर चुराया गया दूध पाउडर आज बरामद कर लिया है और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है ।
मंडल थाना पुलिस के अनुसार सुनील कुमार शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी जयपुर में एक रिपोर्ट 31 जनवरी को दी कि उनकी कंपनी बेस्ट रोडवेज लिमिटेड ट्रांसपोर्ट की गाड़ी नंबर आरजे 14 जी एन 2677 मैं एसीसी इंटरनेशनल अल्प पनवेल रायगढ़ मुंबई का दूध पाउडर जिसकी कीमत 1 करोड़ 27 लाख 44000 तथा माल का वजन 15000 किलोग्राम था। जो ड्राइवर सागर मिश्रा पुत्र राहुल मिश्रा निवासी सिविल लाइन कोतवाली उत्तर प्रदेश मुंबई से दिल्ली के लिए लेकर रवाना हुआ लेकिन 5 फरवरी तक भी वह गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचे ।
इसकी जानकारी मिलने पर उसे जीपीएस से उसकी जानकारी की तथा कंपनी का अन्य चालकों से पता किया तो पता चला कि ट्रक एन 48 अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडल थाना क्षेत्र के पास धूल खेल पुलिया के पास युक्ति तरह खड़ा मिला मौके पर पहुंचा और देखा तो ट्रक से सारा माल गायब था।
इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मिट्टी में गठित कर और सीसीटीवी फुटेज निकलते हुए तकनीकी आधार पर छानबीन करने के बाद दूध पाउडर चोरी करने वाले आरोपी की तलाश करते हुए।
आरोपी भैरू पुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चुराया हुआ एक करोड़ 27 लाख 44000 का 15000 किलो दूध पाउडर बड़ा मत कर लिया तथा फरार ड्राइवर सागर की तलाश की जा रही है