भीलवाड़ा आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक ही परिवार के तीन जनों की सामूहिक आत्महत्या

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा। जिले के डडलियास गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है जहां ग्राम पंचायत के उपसरपंच और उसकी पत्नी तथा बेटे ने आर्थिक तंगी और सूदखोरो की धमकी से परेशान होकर सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली  ।

बलियास ग्राम पंचायत के उप सरपंच तथा सुनारों की गली में रहने वाले उप सरपंच सत्यनारायण सोनी कि कल अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई उसके कुछ समय बाद ही उनके पत्नी ममता और 19 साल के पुत्र आशुतोष की हालत बिगड़ गई जान्हे भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज उन्होंने सवेरे दम तोड़ दिया।

गांव में एक साथ एक ही परिवार के तीन जनों की मौत को लेकर मातम छाया हुआ है ग्रामीणों में चर्चा है कि सत्यनारायण सोनी आर्थिक तंगी से परेशान था और कल सूदखोरो द्वारा सोनी को धमकी दी गई थी और इसी से डर कर परेशान होकर सोनी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

उसके बाद उनकी पत्नी ममता और पुत्र ने भी जहर खाकर मौत को गले लगा लिया हालांकि पुलिस ने इस मामले में सामूहिक आत्महत्या की अभी आधिकृत रूप से पुष्टि नहीं की है लेकिन एक ही परिवार की तीन जनों की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस ने जान शुरू कर दी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम