Bhilwara News /Dainik reporter (मूलचंद पेसवानी) : अश्लील वीडियों बनाकर सौशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) की धमकी देकर बार बार दुष्कर्म (Misdeed ) कर महिला को ब्लेकमेल (Blackmail) करने वाले एक भाजपा नेता के खिलाफ शाहपुरा थाना में मामला दर्ज हुआ है।
महिला का आरोप हे कि भाजयुमो का नगर अध्यक्ष ललित पुत्र छोटू गुर्जर ने नहाते समय उसके नग्न वीडियों क्लीप बना ली। वीडियों को सौशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।
यही नही आरोपित ललित पीडि़ता के साथ पिछले 8 माह से अलग स्थानों पर बुलाकर उसकी अस्मत लूटता रहा है। शाहपुरा थाना प्रभारी दलपत सिह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीडि़ता का मेडिकल कराकर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिले के शाहपुरा मे एक भाजपा नेता द्वारा एक महिला के नहाने हुए के वीडियो व फोटो खींच उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करने का एक मामला थाने मे पीडि़ता ने दर्ज कराया ।
शाहपुरा थाना प्रभारी दलपत सिह ने यह जानकारी देते हुए बताया की शाहपुरा मे रहने वाली गुर्जर जाति की एक महिला ने रिपोर्ट दी की रहना गेट के समीप रहने वाला ललित पुत्र छोटू गुर्जर ने उसके नहाते हुए नग्न वीडियो व फोटो खींच लिए और उसके बाद उनको सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए
उसके साथ दुष्कर्म किया रही नही वह पिछले 7-8 माह से अलग-अलग स्थानो पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है ।
थाना प्रभारी सिह ने बताया की ललित के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है और पीडि़ता का मेडिकल करा अग्रिम कार्यवाही शुरू की जाएगी । सूत्रोके अनुसार आरोपी ललित शाहपुरा नगर भाजयुमो का नगर अध्यक्ष है और महिला के 3-4 बच्चे भी है