टोल टैक्स चालू होने के पहले दिन ही भाजपा ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी): भाजपा (BJP) द्वारा जिला मुख्यालय पर भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी (Bhilwara MLA Vitthal Shankar Awasthi) के नेतृत्व में प्रदेश में टोल वसूली (Toll collection) के पहले दिन ही शुक्रवार को मुखर्जी उद्यान में भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर भीलवाड़ा कलेक्टर (Bhilwara Collector) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम पर विरोध (protest)करते हुए ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि राजस्थान की जनता की मांग पर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए भारतीय जनता पार्टी की तत्कालीन सरकार ने 1 अप्रैल 2018 को विधानसभा बजट सत्र (Assembly Budget Session) में राजस्थान राज्य मार्गों पर निजी वाहनों को टोल मुक्त किया था। पूरे प्रदेश में जनता को इस फैसले को सराहा और राहत महसूस की।

लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार सड़कों के रख रखाव के नाम पर पुनः टोल चालू करके जनता के साथ विश्वासघात कुठाराघात किया है।

इस निर्णय से मध्यमवर्ग पर आर्थिक भार डालने का काम किया है जो निंदनीय है। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य- राज मार्गों पर टोल टैक्स पुनः चालू किए जाने के निर्णय की निंदा करती है।

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य -राज मार्ग पर टोल टैक्स के निर्णय को शीघ्र वापस ले। अगर कांग्रेस सरकार उक्त निर्णय को वापस नहीं लेती है तो भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ जनता के बीच जाकर जन जागरण अभियान चलाएगी।

प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्री में एसडीएम आईएएस टीना डाबी को ज्ञापन सौंपा।

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि इस अवसर जिला महामंत्री लादू लाल तेली, प्रशांत मेवाड़ा, डॉक्टर राजा साद वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी, राम नाथ योगी, प्रहलाद त्रिपाठी, कैलाश जीनगर,

शिवलाल डीडवानिया, जिला मंत्री अशोक सिसोदिया, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, चेतन मानसिंहका, छैल बिहारी जोशी, मंडल अध्यक्ष किशोर सोनी, नंद किशोर सिंह राजपूत, अनिल सिंह जादौन, गोपाल सोनी,

गोवर्धन सिंह कटार, रेखा पुरी, उषा शर्मा, पिंकी स्वर्णकार, सुनीता कटारिया, सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770