जहाजपुर (आज़ाद नेब) कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा कल 11 बजे धुवांला से जहाजपुर क्षेत्र में प्रवेश करेगी। इस यात्रा के दौरान बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर भी साथ रहेंगे। बनास चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी।
गुर्जर समाज के युवा जिला अध्यक्ष एवं सरपंच देवराज गुर्जर ने बताया कि कर्नल बैसला की अस्थि कलश यात्रा कल तकरीबन दिन के 11 बजे धुवाला में प्रवेश करेंगी मोतीपुरा, गागींथला, धान्धोला चौराहा, जहाजपुर के चांवड़िया चौराहे पर समाज के लोगों द्वारा गाजे बाजे के साथ स्वागत किया जाएगा।
बनास चौराहा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है। सभा के बाद सैकड़ों की तादाद में समाज की महिलाएं कलश यात्रा के साथ कलश यात्रा निकालेंगी जो बिहाड़ा चौराया, पंडेर, तस्वारिया, आमंली बंगला होते हुए शाहपुरा में जाएगी।
गौरतलब है कि स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पुत्र विजय बैंसला द्वारा निकाली जा रही अस्थि कलश यात्रा मकसद कर्नल बैंसला की शव यात्रा या अंत्येष्टि में शामिल नहीं हुए लोग उसके दर्शन कर सकें।
बैंसला की अस्थि कलश यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई, जो क़रीब 25 दिन में 75 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए 10 सितंबर को पुष्कर पहुंचेगी यहां पर अस्थि कलश का विसर्जन होगा।