भीलवाड़ा/ जिला मजिस्ट्रेट आशीष मोदी ने 10 जुलाई के ईदुल जुहा का त्यौहार एवं 13 जुलाई को गुरू पूर्णिमा होने से कानून व्यवस्था के मध्य नजर भीलवाडा शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।
उन्होंने ईदगाह सांगानेरी गेट एवं आस पास का क्षैत्र में (10जुलाई) एवं पंचमुखी बालाजी, देवरिया बालाजी क्षेत्र, दुदाधारी मन्दिर क्षेत्र (13 जूलाई) के लिए श्रीमती ओम प्रभा उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीलवाडा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इसी तरह थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के लिए पुष्पेन्द्र कुमार बलाई तहसीलदार नगर विकास न्यास को, थाना सुभाषनगर क्षैत्र के लिए राधेश्याम पाण्डेय सहायक भू प्रबंध अधिकारी (तहसीलदार) भीलवाडा को, थाना भीमगंज क्षैत्र के लिए श्री शंकर लाल बलाई सहायक भू प्रबंध अधिकारी को, थाना प्रतापनगर क्षेत्र के लिए देवचन्द बलाई नायब तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेगे। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना जिला मजिस्ट्रेट व उच्च अधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करेगे।
उक्त स्थानों के अलावा जिले के अन्य स्थानो के लिए सम्बन्धित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेगें सतर्कता बरतेगे तथा शंाति व्यवस्था बनाये रखने की सुनिश्चितता करेगे। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरन्त उच्च अधिकारियों को तथा जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को देते हुए आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करेगे।
आदेश के अनुसार कानून व्यवस्था बनाये रखने के लि अति. जिला मजिस्ट्रेट (शहर) को भीलवाडा शहर के लिए तथा अति. जिला मजिस्टेªट (प्रशासन) को भीलवाडा शहर को छोडकर सम्पूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट होगे।
थाना सुभाषनगर क्षैत्र के लिए असगर अली तहसीलदार भीलवाडा की जगह राधेश्याम पाण्डेय सहायक भू प्रबंध अधिकारी (तहसीलदार) भीलवाडा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।