कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री गहलोत और डोटासर 6 को भीलवाड़ा से करेंगे चुनावी शंखनाद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

भीलवाड़ा/ राजस्थान में विधानसभा के चुनावी साल के चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे  और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आगामी 6 दिसंबर को भीलवाड़ा से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे ।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खडगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई मंत्री आगामी 6 दिसंबर को भीलवाड़ा आने का कार्यक्रम है ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा गुलाबपुरा रोड पर सरस डेयरी के वार्षिक आम सभा में भाग लेंगे और कांग्रेस के बनने वाले नए भवन का शिलान्यास करेंगे तथा भीलवाड़ा शहर में होने वाली कुमार विश्वास की राम कथा में भी शिरकत करेंगे ।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं के भीलवाड़ा दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है और इसको लेकर विधानसभा के अनुसार प्रभारी नियुक्ति किए गए भीलवाड़ा विधानसभा के लिए ईश्वर खोईवाल, ओमप्रकाश तेली, आसींद विधानसभा के लिए अशोक जैन ओमप्रकाश शर्मा शाहपुरा विधानसभा के लिए कैलाश सेन राजकुमार प्रजापत, सहाडा विधानसभा के लिए मधु जाजू धर्मेंद्र पारीक मांडल विधानसभा के लिए ऊंकार माली

विज्ञापन DIPR

घनश्याम शर्मा मांडलगढ़ विधानसभा के लिए रफीक शेख हेमेंद्र शर्मा जहाजपुर विधानसभा के लिए राजेश चौधरी और मनोज पालीवाल को नियुक्त किया गया है यह सभी प्रभारी कार्यकर्ताओं के साथ हर विधानसभा में आम जन को इन नेताओं के होने वाले विधानसभा के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित करेंगे

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम