जहाजपुर में अपर सेशन न्यायालय स्थाई किये जाने की मांग, बार एसोसिएशन ने दिया राज्यमंत्री गुर्जर को ज्ञापन 

Azad Mohammed nab
1 Min Read

जहाजपुर (आज़ाद नेब) अपर सेशन न्यायालय को स्थाई किये जाने को लेकर आज राज्यमंत्री व बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर को बार एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा।

बार एसोसिएशन द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि एसोसिएशन शाहपुरा को नवनिर्मित जिला बनाये जाने पर आपका व राज्य सरकार का अभार व्यक्त करते हुए निवेदन करती है कि उपखंड जहाजपुर नव निर्मित शाहपुरा जिले का सबसे बड़ा उपखंड क्षेत्र है।

जहां वर्ष 2017 से अपर सेशन न्यायालय शाहपुरा का केम्प कोर्ट संचालित हो रहा है। किन्तु वर्तमान में प्रकरणों की संख्या के आधार पर व क्षेत्र के लोगों को सुलभ न्याय की पूर्ति हेतु जहाजपुर उपखंड मुख्यालय पर अपर सेशन न्यायालय को स्थाई किये जाने की महत्ती आवश्यकता है।

इस दौरान एडवोकेट छीतर लाल रेगर, अतुल जोशी, दीपक पंचोली, फारूक अली, शेर प्रतिहार, इकलाख पठान, सलीम चीता, जाकिर हुसैन, मोईन शाह, अनिल गौड़ सहित अन्य वकील मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
आज़ाद मोहम्मद नेब में दैनिक रिपोर्टर्स के आलावा एडिटर स्मार्ट हलचल, रिपोर्टर HNN news, tv100 ,लाइव टुडे, साधना प्लस, सरेराह, हुक्मनामा समाचार, जयपुर टाइम्स साथ काम करता हू .पत्रकारिता से आमजन की बात प्रशासन तक पंहुचाना मेरा मकसद है . whatsapp 8890400865, 8058220365