देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह 26 को,आवेदन तिथि बढ़ाई

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा। देवऋषि नारद जयंती के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चित्तौड़ प्रांत में नारद जयंती पर प्रांत स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह भीलवाड़ा में 26 मई, रविवार को प्रातः 11:00 बजे शगुन फूड कोर्ट, आर.सी.व्यास कॉलोनी, भीलवाड़ा पर आयोजित किया जाएगा।

Google form के माध्यम से चित्तौड़ प्रांत के सभी पत्रकारों से प्रविष्ठियां आमंत्रित की जा रही है । चित्तौड़ प्रान्त में पत्रकारिता करते हुए राष्ट्रीयता, सामाजिक जीवन, समरसता या पर्यावरण जैसे विषयों को प्रभावी रूप से उठाते रहे हैं | जिसमें वे अपने या किसी साथी पत्रकार का आवेदन भी निश्चित प्रारूप में चयन समिति तक पहुचा सकते हैं । आवेदन की अंतिम तिथि 22मई रखी गई है ।

चार प्रकार के पत्रकार सम्मान की घोषणा की जाने वाली हैं।

१)उत्कृष्ट पत्रकार सम्मान (for all over excellence)

२)सोशल मीडिया पत्रकार सम्मान (social media award)

३)न्यूज़ रूम सहयोग सम्मान (news room support award)

४)उत्कृष्ट छाया चित्रकार सम्मान (excellence photo journalist award)

पत्रकार द्वारा विगत 3 वर्षों में कवर की गयी किन्ही 3 सर्वश्रेष्ठ स्टोरी के शीर्षक एवम लिंक मांगे गए हैं।जिसमें एक नारद विभूषण सम्मान रु 21000 का एवम तीन सम्मान नारद भूषण के 11000- 11000-11000 के दिए जाएँगे ।

इनके चयन के लिए प्रांत स्तर पर इसी क्षेत्र के जानकार, पूर्व में रहे वरिष्ठ संपादक , वर्तमान में कार्य कर रहे सम्मानित व्यक्तियों को जोडा गया है, जो प्रांत के अलग अलग स्थानों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

प्रत्येक सम्मान के लिए प्राप्त प्रविष्टियों पर ऑनलाइन सर्वसम्मति से नामों का चयन किया जाएगा। चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

Google form

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSffQhDirdC6eUi0_FExennBUOPWk2poo1XWyY3FTYL12ltmOg/viewform

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम