आसींद /निसार अहमद शेख़।नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू ने अपने पार्षदों के साथ आसींद नगर में किया जनसंपर्क आसींद नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू ने अपने वार्ड पार्षदों के साथ आसींद नगर में जनसंपर्क किया |
तथा भाजपा प्रत्याशी जबर सिंह सांखला के पक्ष में आगामी 25 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया एवं नगर वासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
वही इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर, पूर्व नगर अध्यक्ष सत्यनारायणछिपा,परशरामसोनी,कालूगुर्जर,विक्रमसिंह,चुन्नीलालखटीक,सुरेशपहाड़िया,सहितभाजपाकेअनेकपदाधिकारीगण मौजूद रहे l