भीलवाड़ा /राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सूर्य सप्तमी (15 फरवरी) पर जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 15 फरवरी को सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। सूर्य सप्तमी पर प्रार्थना सभा के बाद प्रातः 10.30 से 10.45 बजे तक विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार किया जाएगा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग में जिला स्तरीय ‘‘सूर्य नमस्कार‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा योगेश चन्द्र पारीक ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। सूर्य नमस्कार गतिविधियों के आयोजन के पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सभी राजकीय व निजी संस्था प्रधान उक्त आयोजन में विद्यार्थियों व समस्त स्टाफ की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
विद्यालय स्तर पर अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए शिक्षा विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसके साथ भीलवाड़ा जिले में नवाचार के तहत जिला कलक्टर श्री नमित मेहता द्वारा जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों में मेरा विद्यालय “स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय“ अभियान का शुभारम्भ गुरुवार से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्र मार्ग से किया जायेगा। साथ ही उपखंड स्तर पर शुभारंभ उपखंड अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।