भीलवाड़ा । जैसलमेर मे हुई राजस्थान आर्थोपेडिक सर्जन एसोसिएशन” की 35वी वार्षिक नेशनल कान्फ्रेंस मे भीलवाड़ा के “मिश्रा आर्थोपेडिक हास्पिटल” के डायरेक्टर “डाॅ जी के मिश्रा को उनकी 45 साल की आर्थोपेडिक की उत्कृष्ट सेवाओं एवं उनके सराहनीय योगदान के लिए “लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड” से नवाजा गया।
डाॅ जी के मिश्रा सन 1978 से भीलवाड़ा मे आर्थोपेडिक के क्षेत्र मे अपनी सेवाए दे रहे हैं।
डाॅ मिश्रा सन 2006 मे एम जी हास्पिटल से पीएमओ के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद से अपने प्राइवेट हास्पिटल “मिश्रा आर्थोपेडिक हास्पिटल” मे डाॅ गौरव मिश्रा के साथ अपनी सेवाए दे रहे हैं।