जयपुर । शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व शिक्षा सचिव नवीन जैन प्रदेश की सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था सुधारने तथा कामचोर और लापरवाह शिक्षकों, कार्मिको पर लगाम कसने के मूड में आ गए हैं और प्रदेश की सभी सरकारी स्कूलों व कार्यालयो में अचानक निरीक्षण करने के लिए प्रदेश स्तर से एक टीम का गठन किया है ।
शिक्षा सचिव नवीन जैन ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर दो टीमों का गठन किया है जिसमें पहली टीम में मेघराज सिंह रत्नू निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा जयपुर तथा श्रीमती दीप्ति कच्छावा अतिरिक्त निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा और उनके विभाग के अन्य अधिकारियों का भी सहयोग लिया जा सकता है।
दूसरी टीम में विश्व मोहन शर्मा आयुक्त मिड डे मील, महेंद्र खींची निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय, आशीष व्यास उपायुक्त मिड डे मील को शामिल किया गया है।
शिक्षा सचिव नवीन जैन के द्वारा जारी इस टीम को निर्देशित किया गया है कि यह टीम शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाली सभी संस्थाओं( निदेशालय विभिन्न परिषद विभिन्न शैक्षणिक प्रशिक्षण संस्थाएं आदि) मैं अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कार्यालय तथा विद्यालय में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही मॉनिटरिंग करेगी और यह टीम जिला स्तर पर भी एक टीमों का गठन करेगी जो औचक निरीक्षण करेंगे।