गुलाबपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई पूर्व मुख्यमंत्री राजे

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

आसींद/ गुलाबपुरा/निसार अहमद। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सोमवार को गुलाबपुरा में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद रात्रि विश्राम मयूर मिल गेस्ट हाउस में किया वहीं मंगलवार प्रातः भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से पूर्व पालिका चेयरमैन करतार सिंह राठौड के फार्म हाउस पर मुलाकात की एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे संगठन के साथ 25 तारीख को ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के बारे में बताया वही जानकारी देते हो।

बताया कि पूरे बहुमत के साथ सरकार बनेगी वही रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाया गया वही 10:00 बजे गुलाबपुरा से हेलीकॉप्टर से भरतपुर के लिए रवाना हुई। वहीं कांग्रेस के पूर्व पार्षद सत्यनारायण तिवाड़ी सहित निर्दलीय पार्षद प्रियका तिवाड़ी सहित कृष्ण गोपाल त्रिपाटी एडवोकेट गोपाल वैष्णव

ने भाजपा पार्टी ज्वाइन की वही इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी जबर सिंह सांखला पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर,जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा, पूर्व पालिका चेयरमैन करतार सिंह राठौड़,तेजवीर सिंह,विधानसभा प्रभारी, हनुमंत सिंह राठौड़, भैरुलाल पाराशर, एडवोकेट प्रदीप कुमार रांका, अमरसिंह चौहान, पवन सिखवाल, कन्हैया लाल वैष्णव ,

संगीता त्रिपाठी, चंद्रशेखर मेवाड़ा, विकास आचार्य, विजय सिंह पवार, लड्डू बना रूपाहेली, ब्राह्मणों की सरेरी मंडल संयोजक नरेंद्र सोनी सहित जनप्रतिनिधि, सरपंचगण, पार्षदगण एवं हजारों की संख्या में महिलाऐं ,युवा लोग मौजूद थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.