जहाजपुर (आज़ाद नेब) ग्राम टोला ग्राम पंचायत धौड़ के अंतर्गत हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में चारागाह विकास समिति टोला एवं एफ.ई.एस. संस्था भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वन महोत्सव में विधायक मीणा द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
वन महोत्सव के तहत ग्राम पंचायत धौड़ के अधीन 30 हेक्टेयर चारागाह भूमि पर एफ. ई.एस. संस्था भीलवाड़ा एवं चारागाह विकास समिति टोला द्वारा 5000 पौधों का पौधरोपण किया जाएगा, जिसमें 2400 पौधे नरेगा योजनांतर्गत तथा 2600 पौधे बजाज योजना के अंतर्गत लगाए जाएंगे।