भीलवाड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता के आदेशानुसार बिजोलिया तहसीलदार इमरान खान व मांडलगढ़ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 गोपाल लाल यादव द्वारा गठित की गई टीम द्वारा बिजोलिया क्षेत्र के नया नगर चौराहे पर चल रहे अवैध क्लिनिक चलाने वाले उत्तम बर्मन को एलोपैथिक चिकित्सा अभ्यास करते पाया गया। इस दौरान टीम ने आरोपी झोलाछाप अवैध क्लिनिक चलाने वाले चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करवाई।

चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सलावटिया डॉ0 नरेंद्र पारेता ने बताया कि अवैध क्लिनिक चलाने वाले झोलाछाप चिकित्सक उत्तम बर्मन के पास किसी भी प्रकार का कोई डिग्री या डिप्लोमा नही था,

जिससे कि वह क्लिनिक चलाने के लिए वैध हो। ऐसे में टीम ने क्लीनिक से दवा, इंजेक्शन, उपकरण आदि जब्त किये और एफआईआर दर्ज करवाई। निरीक्षण के दौरान टीम में फार्मासिस्ट कप्तान सिंह मीणा, नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुमार धाकड़, पुलिस कांस्टेबल कमलेश चौधरी मौजूद रहे।